Corona facts in India 2020 in Hindi
नमस्कार दोस्तों हमारे इस ब्लॉग में मै आपका स्वागत करता हूं। आज का पोस्ट बेहद गंभीर विषय में है जिसके बारे में आपको जानना और समझना बेहद जरूरी है। और इससे जुड़े जो अंधविश्वास है मै उनसे भी पर्दा उठाएग।तो चलिए शुरू करते हैं बिना समय गवाए।
-
परिचय
कोरोना वायरस ने ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में तहलका मचा कर रखा है। कोरोना वायरस बहुत ही ख़तरनाक वायरस है इससे तो आप चित परिचित होंगे।इसीलिए इतने महत्वपूर्ण कदम सरकार के द्वारा उठाए जा रहे हैं। भारत में भी यह अपने कदम पसार रहा है। कोराना वायरस फैक्ट के विषय में विभिन्न लोगो को विभिन्न प्रकार के डाउट हैं। चलिए आज बारी बारी से सभी प्रकार के Myths के बारे में डिस्कस करेगें।
कोरोना वायरस क्या है?
कोरोना वायरस के विषय में सटीक जानकारी देने के लिए हमने बहुत जगह सर्च किया विभिन्न लोगो से कॉन्टेक्ट भी किया अतः हमे पता चला कि यह एक आरएनए (RNA) वायरस का कोई भी ऐसा समूह जो मनुष्यों और अन्य जानवरों में विभिन्न प्रकार के रोगों का कारण बनता है। हमने गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की वेबसाइट भी चेक की उसमे भी इतना मात्र लिखा था कोरोनावायरस रोग (COVID-19) एक नया वायरस के कारण होने वाला एक संक्रामक रोग है।
कोरोना के बारे में 11 फैक्ट्स।। कोरोना 2020 हिंदी में
अन्ततः हमारा मुख्य विषय था कि इनके विषय में फैक्ट्स लिखना तो हमने कोरोना के रहस्य ढूंढने शुरु किए और हमे कुछ मुख्य फैक्ट्स मिले जो निम्न हैं।
कोरोना फैक्ट 1
कोरोना वायरस फ्लू वायरस से लगभग ४-५ गुना ज्यादा घातक होता है। क्युकी फ्लू की मृत्यु दर 0.1% है और वहीं बात की जाए कोरोना की तो वह है 4.24%. है ना रोचक बात मित्रो।
कोरोना फैक्ट 2
दूसरा फैक्ट और मिथ यह है कि कोराना वायरस गर्म नमी शुष्क इलाकों में भी हो सकता है और साथ ही साथ तेज़ी के साथ भी फैल सकता है। अक्सर लोग ऐसा सोचते थे कि गर्म इलाकों में आमतौर पर कम होता है परन्तु अभी तक कोई ऐसी स्टडी सामने नहीं आई है।
कोरोना फैक्ट 3
क्या आपको मालूम है कोरोना वायरस को SARC-CoV-2 भी कहते हैं। और इससे हुई बीमारी को ही कोविड-19 कहते हैं।
कोरोना फैक्ट 4
कोरोना सबसे पहले चीन के वुहान के सी फोर्ड मार्केट शुरु हुआ जहां विभिन्न प्रकार के जानवरों को रखा और बेचा जाता है। और रिसर्च की माने तो कोरोना वायरस की शुरुआत चमगादड़ से हुई। वहीं जर्नल ऑफ मेडिकल विरोलॉजी के हिसाब से यह कोबरा से निकला है। इसीलिए कई लोग ये कयास लगा रहे हैं ये कई जानवरों के मिश्रित रूप से निकला हो सकता है। जबकि अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।
कोरोना फैक्ट 5
सबसे पहले चीन के डॉक्टर ली वेनलियांग ने अपने डॉक्टर्स ग्रुप में इस वायरस के बारे में सचेत किया था । परन्तु सरकार और लोगो ने उन्हें और उनकी जानकारी को अफ़वाह का रूप दिया और उन्हें अरेस्त कर लिया गया। और उसके बाद कोरोना वायरस पूरे वुहान में तेजी से बढ़ने लगा। और 07 फरवरी 2020 को डॉक्टर ली कि मौत कोरोना से हो गई।
कोरोना फैक्ट 6
एक अजीब सा फैक्ट यह भी है कि अगर कोई व्यक्ति पहले ही कोरोना से संक्रमित हो चुका है तो उसे दोबारा भी कोरोना हो सकता है।
कोरोना फैक्ट 7
एक काला सत्य यह भी माना जा रहा है कि चीन से खुद इस वायरस को जैविक हथियार(Biological weapon) के रूप में बनाने कि कोशिश की और यह बात इसलिए लीक हो गई क्युकी यह उन्हीं के किसी जेनेटिक्स इंजीनियर हो गया था। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई, और ना ही http://www.fact11.in हालांकि इस बात की पुष्टि करता है।
इस विषय में आपके क्या विचार हैं हमे कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताए।
कोरोना फैक्ट 8
एक स्टडी में यह पाया गया है कि यह वायरस मनुष्य से मनुष्य को ही संक्रमित करता है मतलब यह मच्छरों और मक्खियों से मनुष्य में नहीं होता । इस बार की पुष्टि स्वंम WHO ( World Health Organization) करता है।
कोरोना फैक्ट 9
WHOने इस बीमारी को 11 मार्च 2020 को Global Pandemic करार दिया था।
कोरोना फैक्ट 10
दुनिया में पहली बार ऐसी बीमारी आई है जिसने दुनिया को हिला कर रख दिया है। और इतनी तकनीकी के बाद भी हम इसकी वैक्सीन नहीं बना पा रहे।
कोरोना के बारे में 11 फैक्ट्स।। कोरोना 2020 हिंदी में
कोरोना फैक्ट 11
यह एक फैक्ट और सुझाव दोनों है कि
- आप अपने घरों में रहिए, सुरक्षित रहेंगे।
- मुख्यत सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करे ।
- और सभी लोगो तक हमारी इस बात को अपने माध्यम से जरूर पहुंचाए।
और मित्रो लास्ट बट नॉट लीस्ट की आपको इनमें से कौनसा फैक्ट पहले से मालूम था हमे कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताए।
🇮🇳🇮🇳 जय हिंद 🇮🇳🇮🇳
You are amazing bro keep it up
You are contributing to the society
Never give up bro
All the best
Thanksgiving to uh.
Keep your love and support ❤️